भिलाई, 4 फरवरी 2025: मगध तैलिक समाज द्वारा माँ सरस्वती पूजा एवं सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन 3 एवं 4 फरवरी को हर्षोल्लास और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा, संस्कार, एकता एवं आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करना था।

3 फरवरी को समाज भवन प्रांगण में माँ सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना के साथ विधिवत पूजन किया गया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता जी ने अपनी धर्मपत्नी संग पूजा में भाग लिया तथा सभी पदाधिकारीगण भी पूजन में सम्मिलित हुए। पूजा के उपरांत समाज बंधुओं के लिए विशेष भोग प्रसाद – पूरी, सब्जी एवं हलवा का वितरण किया गया। संध्या बेला में सामूहिक सुंदरकांड पाठ एवं महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया। यह आयोजन समाज में सुख-शांति, समृद्धि और आध्यात्मिक उन्नति के उद्देश्य से किया गया।

4 फरवरी को प्रातः हवन-पूजन में समाज के सभी सदस्यों ने आहुति देकर माँ सरस्वती से ज्ञान, विवेक एवं समाज की उन्नति का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात विधि-विधान से माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शिवनाथ नदी में किया गया। समाज के अनेक परिवार इस मंगल अवसर पर उपस्थित रहे और माँ के आशीर्वाद के साक्षी बने।
इस भव्य आयोजन की सफलता में कार्यक्रम प्रभारी श्री विनोद साव जी, श्री द्वारिका प्रसादजी, श्री शंभू साव जी, श्री शशिकांत साव जी, श्री महेश जी, श्री जुगनू जी, श्री शंकर जी, श्री अरविंद साव जी, श्री सुरेंद्र साव जी, श्री संजय जी, श्री महाराणा प्रताप साव जी, श्री रितेश जी, राजकपुरी जी,पन्नालाल साव, सुभाशप्रसाद जी , प्रमोद जी सहित समाज के महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती अर्चना जी, रश्मि जी, रीना जी, आस्था जी, ममता जी, अंजू जी, मंजू जी, दौलती जी, आशा जी एवं अन्य समाज बंधुओं का विशेष योगदान रहा।

इस आयोजन के माध्यम से समाज में शिक्षा और विद्या का प्रचार-प्रसार, सामूहिक सुंदरकांड पाठ द्वारा सकारात्मकता एवं शांति, सामाजिक समरसता तथा भाईचारे को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया। समाज के सभी सदस्यों की उपस्थिति, सहयोग और आस्था से यह भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।