मगध तैलिक समाज के प्रगाण में हुआ समाज का 24 वा स्थापना वर्ष का पारिवारिक मिलन समारोह

मगध तैलीक समाज के पारिवारिक मिलन समारोह रविवार 17 मार्च को समाज के भवन प्रगाण में बड़े ही भव्यता के साथ मनाया गया, समाज के आईटी सेल प्रमुख राजेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री माननीय विजय शर्मा जी उपस्थित होकर समाज के सदस्यों को संबोधित किया, आदरणीय विजय बघेल की गरिमामय उपस्थिति से मंच को शोभनीयता में और बढ़ोतरी हो गई, इनके साथ शहर के जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए, समाज के बच्चो द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसके सहारनिये अतिथियों ने किया , उपस्थित अतिथियों के द्वारा समाज के प्रतिभाओं का सम्मान के साथ वरिष्ठ जनों का भी सम्मान किया गया, माननीय विजय शर्मा जी ने समाज के एकजुटता पर अपना विचार रखा,
एवम समाज के द्वारा अतिथिओ के समक्ष अधभोषण किया गया जिसम यह कहा गया की यह हमारे समाज के लिए गौरवानवित क्षण है कि आप सभी अपने व्यस्त समय से समय निकालकर आप सभी हमारे इस सामाजिक पारिवारिक मिलन समारोह में उपस्थित हुए ।


आज हम मगध तैलिक समाज की चौथी पीढ़ी छत्तीसगढ़ में स-सम्मान निवासरत हैं, भिलाई जो कि आज छोटा भारत (मिनी इंडिया) के नाम से जाना जाता है उसमें हमारे समाज का भी महत्वपूर्ण योगदान है। आज से 30 – 40 वर्ष पूर्व जब हमारे यहां बिजली की समस्या थी तो घरों में चिमनी और चूल्हा जलाने के लिए गांव-गांव तक हमारे सामाजिक तैलिक बंधु (हॉकर ) द्वारा केरोसिन सर पर , साइकिल पर लाद कर पहुंचाया जाता था, जिसकी चौथी पीढ़ी आज हम यहां विभिन्न क्षेत्रों में सफल मुकाम हासिल कर भिलाई और छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान दे रहे हैं ।


विगत 2 वर्ष पूर्व हम सभी भयंकर कोरोना महामारी की समस्या से जूझ रहे थे उसे विकट परिस्थिति में हमारे मगध तैलिक समाज द्वारा सभी समाज के लोगों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से यथासंभव राशन वितरण किया गया एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ संपूर्ण जनमानस को पहुंचाने के लिए समय-समय पर सार्वजनिक शिविर का आयोजन कर ई-श्रम कार्ड , आयुष्मान कार्ड एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है ।
हमारे पूर्वजों द्वारा निर्मित यह हमारी पूज्य भूमि मगध तैलिक समाज प्रांगण कई पीढियां से चल रहे सामाजिक जन कल्याण कार्य आज भी निरंतर जारी है और हमें लगता है कि आपकी कृपा दृष्टि से यह सभी सामाजिक जन कल्याणकारी कार्य और तेजी से बढ़ेंगे और आप प्रशासनिक जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी हमें पूर्व से ही मिलता रहा है


समाज के अध्यक्ष राजीव गुप्ता एवम प्रभारी विनोद गुप्ता जी ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी इकाई के अध्यक्षों उनके टीम और कार्यक्रम के संचालन टीम को अभिवादन दिया कार्यक्रम में
न्यू कृष्ण नगर इकाई से सोहनलाल साव, अशोक साव, राजू साव, लालकेशर साव, शंभू साव, दिनेश साव, विजय साव,श्रवन साव, राजीव नगर इकाई से अनिल साव, अशोक साव(मिथुन जी), रुपेश साव,अशोक जी, विजय साव, लक्ष्मी नगर इकाई से सुनील जी, दिनेश जी, जगदीश साव जी, कोहाका इकाई से सोहनलालसाव जी, कैंप 1 इकाई से मनोज जी, रश्मि जी, अनिल साव, जुगनू साव, शंकर साव, नंदलाल, भगवती देवी,मंजू देवी, पूनम, नजमा, रूबी, स्वेता देवी,
शारदा पारा ईकाई से राजेश साव जी, अरविंद साव, महेशलाल साव, सुल्ली जी, सुरेंद्र साव, शशिकांत, विजय साव, राजकपूर साव, श्रवन साव, अर्चना देवी, रीना, मंजू,अनिता, पूनम, बिमली, प्रेमशिला देवी,
कांट्रेक्टर कॉलोनी, रजत साव, उत्तम साव,शंभू साव, कमलजीत साव, पिंटू साव, ममता देवी, दौलती देवी, पूजा,रानी,रेखा, आशा, अर्मिला देवी
रामनगर इकाई से महाराणा प्रताप साव, सबुजा देवी, चंदा देवी, राजेश, राकेश, अरविंद साव जी इन सभी के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया जा सका, समाज के केंद्रीय पदाधिकारीगण में उपाध्यक्ष रितेश साव, द्वारिका प्रसाद साव जी, महासचिव विजय कुमार साव, संरक्षक सुभासप्रसाद साव, शंभू गुप्ता जी, कोषाध्यक्ष शंभू साव जी, रश्मि जी एवम श्रवन साव जी ने कार्यक्रम के संचालन में अहम भूमिका निभाई

Scroll to Top