हमारे समाज के उद्देश्य का मूल मन्त्र है – सर्वेभवन्तु सुखिनः, सर्वेसन्तु निरामयः
अर्थात- समाज की पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक नीतियों का लाभ मिल सके ताकि सभी सुखी रहें और सभी निरोगी रहें, इसके लिए समाज प्रण और प्राण से संकल्पित है।
हमारा उद्देश्य है कि समाज के नॉनिहालो में उत्साह और उमंग के साथ नये संकल्प से उनके सुनहरे भविष्य को सवारें। समाज के प्रत्येक परिवार के समग्र विकास को केंद्र बिंदु मानकर, समाज के हर एक सदस्य का विचारात्मक और क्रियात्मक सहयोग लेकर समाज को शिखर तक ले जाने के लिए हम प्रयत्नशील हैं।
सर्वप्रथम उद्देश्य है कि हम समाज के उस अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके जिसे वास्तव में समाज की जरूरत है और समाज उसकी मदद कर सके।